मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु 25 सितम्बर को मतदेय स्थलों पर होगा विशेष कैम्प का आयोजन

एटा,जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मा0 आयोग के निर्देश पर 01 अगस्त से शुरू हुए आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु 25 सितम्बर रविवार को कल विशेष कैम्प का आयोजन जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर किया जाएगा। मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैक्षिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेबल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं।
एडीएम ने जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों से अपील की है कि वे अपने बीएलए के माध्यम से मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रीकरण की कार्यवाही में सहयोग प्रदान करें। मतदाताओं को जागरूक करें कि उनका आधार गोपनीय रहेगा। मतदाताओं को मा0 आयोग यह सुविधा आनलाईन भी प्रदान की गई है। मतदाता आयोग की बेबसाइट एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हैल्पलाईन के माध्यम से भी फार्म-6बी भर सकते हैं।