“रवि के बिदास बोल” चैनल के पत्रकार रवि रावत भारतीय पत्रकार संघ के नगर अध्यक्ष बने।

रामनगर न्यूज़:- भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन ग्रीन वैली नगरपालिका में किया गया जिसमे “रवि के बिंदास बोल चैनल” के पत्रकार रवि रावत का माल्यानपर्ण कर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने माल्यानपर्ण कर उन्हें बधाई व ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारतीय पत्रकार संघ के “राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द्र द्विवेदी जी के आह्वान पर हमारे संगठन में ईमानदार व निष्पक्ष पत्रकार को ही सदस्यता दिलवाई जाएगी जोकि निःशुल्क है “रवि के बिंदास बोल चैनल “के पत्रकार रवि रावत ईमानदार और एक अच्छी छवि प्रदर्शित करते हैं उनका हमारे संगठन में स्वागत है इस दौरान रवि रावत ने सभी का आशीर्वाद लेकर कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी द्वारा दी गयी है में उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष
राकेश चौहान, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रावत ,जिला अध्यक्ष कलीमुद्दीन,नगर संरक्षक सग़ीर अशरफ, जलीस अहमद कासमी,
डॉ जुनैद अख्तर,शमशाद अली, मोo दानिश,दिलशेर अली, डॉ हलदर , मुकेश आदि सभी ने उन्हें बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं दी