
एटा,23सितम्बर। विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि प्रांत गौ रक्षा प्रमुख जगदीश दीक्षित के आदेशानुसार विकास चौधरी विभागाध्यक्ष भारतीय गौवंश संवर्धन परिषद एटा विभाग को अनुशासन हीनता तथा उच्च अधिकारियों के आदेश न मानने की बजह से तत्काल प्रभाव से दायित्व मुक्त किया जाता है तथा आज दिनांक 23-9-22से विभाग का कार्य अग्रिम आदेश तक विभाग उपाध्यक्ष श्री सुखवीर सिंह देखेंगे।