ईरान में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन और बढ़ा, अब तक 31 की मौत, 1 हजार गिरफ्तार, अब महिलाओं के साथ पुरुष भी सड़कों पर उतरे

ईरान में 16 सितंबर से शुरू हुआ हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. महिलाओं के साथ पुरुष भी प्रदर्शन में शामिल है. अब ये 15 शहरों में फैल गया है. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें भी हो रही हैं. आंदोलन कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं. आज फायरिंग में 3 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई. 5 दिन में मरने वालों की तादाद 31 हो गई है. सैकड़ों लोग घायल हैं.
1000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सरकार की मॉरल पुलिसिंग के खिलाफ युवाओं ने गरशाद नाम का मोबाइल ऐप बना लिया है. इस ऐप को 5 दिन में 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है. युवा इसके जरिए सीक्रेट मैसेज चला रहे हैं. इसे देखते हुए तेहरान में मोबाइल इंटरनेट बंद और इंस्टाग्राम को ब्लॉक कर दिया गया है.
प्रदर्शकारियों का कहना है कि सरकार हमारे विरोध को बगावत समझ रही है, लेकिन मौलवियों को ये बात समझ में नहीं आएगी. वे आंखें मूंदे बैठे हैं. सरकार इन मौलवियों के भरोसे ज्यादा दिन तक हुकूमत नहीं कर पाएगी. ये मौलवी महिलाओं को अधिकार देने के खिलाफ हैं. इस बीच, सर्वोच्च धर्मगुरु अयातुल्ला खामेनेई ने एक सभा को संबोधित किया. हैरानी की बात यह है कि उन्होंने हिजाब विरोधी प्रदर्शनों का जिक्र तक नहीं किया.