
जनपद एटा में अत्यधिक बरसात के कारण जलभराव एवं अतिवृष्टि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सभी माध्यमिक इंटर कॉलेज/ uchhtarमाध्यमिक- विद्यालय( बालक /बालिका), सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 23.09. 2022 का छात्र एवं छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है lउक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंl DIOS Etah.