अति वृष्टि के चलते जनपद में जगह जगह जल प्लावन

कासगंज।अति वृष्टि के चलते जनपद में जगह जगह जल प्लावन, मुख्य बाजार में दो से तीन फुट पानी ,भिटोना बिजली घर पर तीन तीन फुट पानी होने के बावजूद प्रशासन और बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए प्रयास में लगा रहा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जबकि शहरी क्षेत्र में घरों में घुसे बरसाती पानी और जहरीले मच्छर प्रकोप ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली को उजागर करके रख दिया लाइन पार के अहरौली क्रासिंग से भट्टा नगला तक शायद ही कभी फागिंग तक की जरूरत समझी गई हो फिलहाल एक ओर जहां भारी बारिश प्रशासन के लिए समस्या बनी हों ब वहीं संचारी रोगों का संक्रमण न होने पाएं यह चुनौती पूर्ण होगा।
नदर ई रेलवे पुल के नीचे हमेशा गड्ढे और जल भराव दुर्घटनाओं को निमंत्रण देता नजर आता है इस रास्ते से गुजरते लोग और नदर ई के निवासी संबंधित रेल अधिकारियों पर गैर संवेदनशीलता का आरोप लगाते है, फिलहाल भी मौसम की बदमिजाजी थमने का नाम नहीं ले रही है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks