
एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 2500 रूपये व 52 ताश पत्ता सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा दिनांक 21.09.2022 को मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को 2500 रुपये व 52 ताश पत्ता सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मारहरा पर मु0अ0सं0 144/22 धारा 13 G Act जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता–
- पन्नालाल पुत्र दीपचंद
2.नौबत सिंह पुत्र रमेश चंद
3.नेत्रपाल पुत्र मोहनलाल निवासीगण मीरा की सराय थाना मारहरा एटा
4.सद्दाम पुत्र अख्तर हुसैन निवासी शीशग्रान कस्बा व थाना मारहरा एटा।
बरामदगी-
1- 2500 रुपये व 52 ताश पत्ता।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- उ0 नि0 श्री प्रवीन कुमार दुबे
- का0 अंकित कुमार
- का0 कर्मवीर
- का0 विजेंद्र सिंह
5.का 0 कृष्ण कुमार