कासगंज।गंजडुंडवारा पुलिस को मिली एक और सफलता,छह बाइक चोर गिरफ्तार,5, बाइक और एक कटी हुई बाइक बरामद।
थाना गंजडुंडवारा के अन्तर्गत गनेशपुर कब्रिस्तान के पास पूर्वी गेट से वाहन बेचने की फिराक में खडे 6 वाहन चोरों को 5 बाइक और एक कटी हुई बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया । जिनके नाम सोनू पुत्र विनोद नि.मो.मेवाराम नगर ,धुमरी एटा ,2. देवेन्द्र पुत्र श्री पाल शाक्य,नि.नगला ड म्बर, थाना नया गांव ,एटा ,3.मुरारी पुत्र मेघ सिंह नि.गाव मलिक पुर , थाना सोरों कासगंज,अजीम पुत्र शराफत अली नि.मो.कटरा मदारी , पटियाली , कासगंज,5.आसिफ पुत्र आस मोहम्मद ,नि.गांव , सुजावलपुर , थाना गंजडुंडवारा कासगंज ,6.रोहित कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम जैथर , थाना गंजडुंडवारा कासगंज बताए जाते हैं अभियुक्त सोनू के पास से एक अवैध तमंचा 32बोर तथा 4, जिन्दा कारतूस 32 बोर पुलिस ने बरामद किए।
रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने सुनी सभी पुलिस कर्मियों की समस्याएं।
काफी समय से समस्याएं न सुने जाने से त्रस्त , तनाव में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों की समस्याएं समझते हुए पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में अलग अलग व्यक्तिगत , एवं ड्यूटी जनित समस्याओं को सुना, पुलिस कर्मियों ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पैशन, आवास, मैस , दैनिक यात्रा भत्ता ,साफ सफाई जैसी समस्याओं को बताया जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक ने सहानुभूति पूर्वक उनकी समस्याएं दूर करने का हर संभव आश्वासन दिया और उन्हें मनोयोग के साथ उत्साह पूर्वक , तनाव मुक्ति के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे , क्षेत्राधिकारी सदर , और लिपिक स्टाफ भी मौजूद था।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
