
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, के प्रयास की घटना में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह केहत्या कुशल निर्देशन में वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.9.2022 को अभियुक्त मौनू उर्फ चन्द्रकान्त पुत्र विश्वपाल निवासी घिलुआ थाना कोतवाली देहात सम्बन्धित मुकदमा अपराध सख्या 653/22 धारा 307/323 को घिलुआ रोड से पहले रोड के किनारे थाना कोतवाली नगर एटा से गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
- मौनू उर्फ चन्द्रकान्त पुत्र विश्व पाल यादव निवासी घिलुआ थाना कोतवाली देहात एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
- उ0नि0 श्री विजय सिंह थाना कोतवाली नगर एटा
- का0 राहुल चौधरी थाना कोतवाली नगर एटा