
दलदल भरा रामलीला मैदान, मंच तक कैसे पहुँचोगे प्रभु ?
व्यवस्था बनाने को चल रही चुपड़चाप, मुख्य द्वार पर खानापूर्ती उदघाटन की तैयारी
एटा । हाल ही में हुई हल्की फुल्की बारिश ने एटा में प्रभु श्रीराम की लीला में भी विघ्न डाल दिया । अब एक तरफ इंद्रदेव तो दूसरी तरफ जिम्मेदार पदाधिकारी ऐसे में रामराज की कल्पना करने बाली संत की सरकार में भी प्रभु श्रीराम की लीला का परम्परागत तरीके से उदघाटन भी नहीं हो पा रहा …