गांव भगनेर में मक्के के खेत में शौच करने गई युवती को लगा करंट परिजनों ने कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,उपचार जारी

खबर जनपद एटा से है जहां जनपद फिरोजाबाद के गांव भगनेर खुशबू पुत्री महरउद्दीन अली निवासी भगनेर जो कि अपने ही गांव में खेत पर सोच करने गई युवती को लगा करंट जैसा कि महरउद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी बेटी खेत में शौच करने गई हुई थी तभी मक्के के खेत में जानवरों को दूर करने के लिए तार बांधे हुए थे जिसमें करंट दौड़ रहा था जिसके बाद मक्के के खेत में सोंच करने गई युवती को करंट लग गया जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है हम आपको बता दें पूरा मामला फिरोजाबाद के गांव भगनेर का है