आगरा में अग्निवीर रैली भर्ती का आयोजन 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक

एटा, 20 सितम्बर (सू0वि0)। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि जनपद आगरा में अग्निवीर सेना की भर्ती रैली के लिए आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा में 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2022 तक सेना भर्ती रैली क लिए विज्ञापन कार्यक्रम जारी किया गया है। डीएम ने कहा कि भारतीय थल सेना में अग्निपथ रैली का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय आगरा द्वारा जनपद एटा के युवाओं के लिए किया गया है, जिसके तहत जनपद एटा की तहसील अलीगंज, एटा सदर के अभ्यर्थी द्वारा 30 सितम्बर को, अलीगंज तहसील क्षेत्र के अभ्यर्थी द्वारा 01 अक्टूबर 2022 एवं 10 अक्टूबर को डुप्लिकेट पंजीकरण अभ्यर्थियों को आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज खीतम आगरा में प्रतिभाग किया जाना है।
डीएम ने जनपद के समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि अपने प्रवेश पत्र में दी गई तिथि के अनुसार प्रवेश पत्र और सभी मूल दस्तावेजों के साथ भर्ती ग्राउण्ड, आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज खीतम आगरा में पहुंचे। भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रवेश रात्रि को 12 बजे शुरू होगा। सभी अभ्यर्थी भर्ती ग्राउण्ड में प्रवेश पत्र के साथ अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज को अपने साथ लाना अनिवार्य होगा।