

पूर्व मंत्री शिवपाल सिहं यादव , डी.पी.यादव व भरत गाॉधी सहित अनेक दिग्गजों ने यदुकुल पुर्नजागरण मिशन के महासम्मेलन में किया दलितों व पिछडों , अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने के लिऐ आर पार की जंग का ऐलान
====================एटा ! आज सोमवार को जिला पंचायत स्थिति जनेश्वर मिश्र प्रागंण में यदुकुल पुर्नजागरण मिशन के तत्वाधान में एक महासम्मेलन का आयोजन पूर्व बीएसए रामगोपाल सिहं यादव की अध्यक्षता में समपन्न किया गया ! महासम्मेलन का सफल संचालन यदुकुल पुर्नजागरण मिशन के जिलाध्यक्ष डा. राजेश यादव प्रमुख शिक्षाविद द्वारा किया गया तो मंचीय अतिथियों में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व काबीना मंत्री एवं प्रसपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष शिवपाल सिहं यादव एवं भारत के प्रमुख उद्योगपति बाहुबलि डी.पी.यादव पूर्व मंत्री , जय प्रकाश यादव पूर्व मंत्री व विश्वआत्मा भरत गांधी राष्ट्रिय अध्यक्ष वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल सहित अनेक दिग्गज पूर्व सांसद व पूर्व विधायकों एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों का भव्य महाअभिनदंन कट्टर हिन्दूवादी किसान नेता व यदुकुल पुर्नजागरण मिशन के संस्थापक सदस्य राजू आर्या के नेत्रत्व में किया गया ! प्रसपा के जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन ‘ काले ‘ एवं समाजसेवी मेधाव्रत शास्त्री द्वारा अतिथियों को भारी भरकम सुगंधित फूलों की माला पहनाकर मंच पर दलितो पिछडों व अल्पसंख्यकों के संविधान प्रदत्त अधिकारों को यदुकुल पुर्नजागरण मिशन के बैनर तले जंग के जरिऐ हासिल करने हेतु एटा की सरजमी से हुंकार भरने पर अभिनन्दन किया गया ! महासम्मेलन में खचाखच हजारों पुरूषो व महिलाओं एवं नौजवानों व किसानो की भीड में बब्बर शेर की तरह गरजते हुऐ यदुकुल पुर्नजागरण मिशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष डी.पी.यादव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी देश के जमीनी हालत बद से बदतर बने हुऐ है ! बाबा साहब भीमरॉव आम्बेडकर के द्वारा रचित भारतीय संविधान में दलितों शोषितों पिछडों व अल्पसंख्यक वर्गो के उत्थान की जो रूपरेखा तय करके मौलिक अधिकार दिऐ गऐ है उनका किसी भी सरकार ने अक्षरश: अनुपालन नहीं किया ! जो भी सरकारें रहीं उनकी मानसिकता इन वर्गो को विकास की मुख्य धारा से ध्यान हटाकर मानसिक रूप से गुलाम बनाने की रही ! यही कारण रहा कि आज भी ब्यूरोक्रेसी में कुछ मुट्ठी भर उच्च श्रेणी वर्ग के लोग सरकारों पर हॉवी रहकर बाबा साहब के संविधान में जो सामाजिक समरसता की झलक दिखायी पडती है उसको जमीनी धरातल पर साकार नहीं होने देना चाहते हैं ! बाहुबलि नेता डी.पी. यादव ने आगे कहा कि अब यदुकुल पुर्नजागरण मिशन हिन्दुस्तान के सभी प्रदेशों में जब तक भारत सरकार जातीय जनगणना नहीं करा देती है तब तक चुप नहीं बैठेगा ! उन्होने आगे कहा कि परिवर्तन का दौर है इसलिऐ जातिवाद , वर्णवाद ,समेत सामाजिक ,धार्मिक अथवा राजनैतिक अंधविश्वासों का उन्मूलन होना चाहिऐ ! महासम्मेलन को संबोधित करते हुऐ पूर्व काबीना मंत्री एवं प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिहं यादव ने कहा कि यदुकुल पुर्नजागरण मिशन का मुख्य लक्ष्य देश के किसानो को न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एम. एस.पी.)कानून बनवाकर लघु किसानों की आमदनी बढवाना है ! इसी के साथ देश में सबसे अधिक टर्नओवर वाली दो कंपनियो का राष्ट्रियकरण कराना तथा यूरोपियन यूनियन की तर्ज पर दक्षिण ऐशियाई देशों की यूनियन बनाने के लिऐ एक मंत्रालय बनवाना होगा एवं जनता के शेयर से चलने वाली सभी पब्लिक लिमिटेड कंपनियों को भी आरक्षण दिलाना आवश्यक होगा ! विश्वआत्मा भरत गांधी राष्ट्रिय अध्यक्ष वोटर्स पार्टी इटंरनेशल ने कहा कि सबको सरकारी नौकरी दिलाना या सबको आठ हजार रूपया महीना दिलाने के लिऐ वोटरशिप अधिकार कानून बनाने की सम्मेलन के माध्यम से यदुकुल पुर्नजागरण मिशन मांग करता है ! यदुकुल पुर्नजागरण मिशन के माध्यम से सम्मेलन में ” अहीर रेजीमेन्ट ” के गठन की मांग भी गुंजायमान की गयी ! सम्मेलन में आने से पूर्व श्री डीपी यादव का राजू आर्या के नेत्रत्व में कासगंज जिले के नदरई मोड पर सैकडों वाहनों के काफिले के साथ हजारों समर्थको ने आगवानी कर भव्य अभिनन्दन किया तथा सम्मेलन स्थल पर पहुंचने से पूर्व राज्यसभा के पूर्व सांसद डी.पी.यादव का राजू आर्या के पीएसी रोड आवास पर भव्य माल्यार्पण कर स्वागत किया गया , इसी तरह प्रसपा के जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन काले के नेत्रत्व में सैकडों प्रसपा कार्यकर्ताओ ने मलावन टोल प्लाजा पर प्रसपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष शिवपाल सिहं यादव का गर्मजोशी से आगवानी करते हुऐ अभिनन्दन किया ! उसके बाद प्रसपा के जिला कार्यालय गांधी मार्केट पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने शिवपाल सिहं यादव का जोशीले अंदाज में स्वागत किया !