परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दि0 17/09/2022 को तीन टूटे हुए परिवारों का समझौता कराया गया।

एटा,:भारती पुत्री सुरेश चंद्र निवासी गांव बरई थाना पिलुआ ज़िला एटा व उसके पति गौरव पुत्र सुरेश निवासी जफरगढ़ ज़िला गौतम बुद्ध नगर* जिसको लेकर परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी । दोनो को काफी अथक प्रयास कर फिर से मिलाया गया। अब पिछली जो गलतियां थी उनको मानकर दोनो साथ रहने को तैयार है। दूसरा मामला वादिया -अर्चना पुत्री शिशुपाल निवासी निधौली रोड कोतवाली नगर एटा प्रतिवादी-अमित कुमार पुत्र योगेश सिंह निवासी श्रंगार नगर कोतवाली नगर एटा दोनो का मामला आपसी विवाद के चलते बिगड़ा हुआ था, आज दोनो को बुलाकर समझाया तो आपसी मतभेद भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए तीसरा मामला प्रियंका पुत्री प्रमोद कुमार निवासी चोचा बनगांव ज़िला एटा व उसके पति प्रदीप कुमार पुत्र महेश सुमन निवासी उपरोक्त
* आज की बैठक प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती ,काउंसलर अकरम खान,ब्रजवाला वशिष्ठ, सचेन्द्र गुप्ता, नीलम गुप्ता पुलिस स्टाफ हैड कांस्टेबल मिथलेश , कांस्टेबल ,धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।