
तिरंगा का अपमान कर शासन के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां =================≈==== एटा थाना एटा।जसरथपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला जयमल में किस कदर कुछ लोग शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा कर अपनी मनमानी किस कदर चला रहे हैं यह कोई सोच ही नहीं सकता है उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार ने 14 अगस्त से 15 अगस्त तक देश में तिरंगा लगाने का आदेश दिया था किंतु उसके बाद केंद्र सरकार ने अपने स्पष्ट आदेश में पूरे देश व राज्य सरकारों को आदेश जारी किया था कि तिरंगे को कोई अपमान नहीं कर सकता है तथा पूर्णता घरों पर लगे हुए तिरंगा को अपना अपना उतार कर उसको सम्मान पूर्वक रख ले यहां पर शासन प्रशासन के आदेशों का खुलेआम मखौल बनाकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तिरंगा देश की शान है तथा उसका गांव नगला जयमल के ओम प्रकाश पुत्र खुुमानसिंह रासिह पुत्र बृजलाल तिरंगे का खुलेआम अपमान कर रहे हैं तथा ओम प्रकाश के घर पर लगा तिरंगा किस कदर झुका हुआ है जिससे लगता है कि यह हमारे देश की शान तिरंगा को झुका रहे हैं उसी तरह देश को भी छुकाने की कोशिश में लगे हुए हैं गांव के कुछ पडे लिखे ग्रामीणों ने तिरंगे का सम्मान करने को कहा तो उक्त दोनों लोग लड़ाई झगड़ा करने को उतारू हो गए तथा तिरंगे की तस्वीरों को देखकर स्पष्ट किया जा सकता है इन लोगों के आगे ना शासन प्रशासन के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं इनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कराई जाए तथा शासन के आदेशों का अनुपालन कराया जाए