एटा के विजय नगर कालीनों मे लब जिहाद का बड़ा मामला सामने आया है।एक पत्रकार सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रमन प्रकाश पुत्र नाथूराम निवासी नगला वरी ने आज एक शिकायती पत्र जिला अधिकारी एटा क़ो सौपा है जिसमे शिकायतकर्ता ने कहा है कि उसकी पुत्री मीना विजय नगर कालोनी मे अपनी दो बेटियों एबं एक पुत्र के साथ रहती है, चुकी उनके दामाद का स्वर्गवास हो गया है इस कारण उनकी बेटी की मानसिक स्थिति सही नहीं चल रही है जिसका कि आगरा स्थित एक मनो- चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है।
पुत्री की मानसिक स्थिति खराब होने के कारण पड़ोस का ही रहने वाला एक मुस्लिम युवक गुलफान कुरैशी पुत्र श्री मुन्ना कुरैशी ( हिस्ट्रीशीटर थाना कोतवाली नगर) ने सुनियोजित तरीके से मेरी पुत्री की बेटियों को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शहर के एक होटल में उनके अश्लील वीडियो बना लिए, इस कारण भयवस मेरी पत्नियों की बेटियां उनका विरोध नहीं कर पा रही।
पीड़ित रमन प्रकाश का आरोप है मुस्लिम युवक गुलफान ने सुनियोजित तरीके से मेरी बेटी के माध्यम से गांव की भूमि क़ो विक्रय करा कर धन एठ लिया जिसके डिजिटल ट्रांजैक्शन मेरे पास उपलब्ध है यही नहीं हाल ही में युवक ने विजय नगर स्थित मकान भी अपने परिचितों के नाम करा दिया जो कि कानून पूर्णतया फर्जी है क्योंकि वसीयत पहले से ही महिला के नाबालिग बेटे एबं दमाद के भतीजे के नाम है।
मामले की जानकारी पर हिन्दू संगठन हुए उग्र
मामले की जानकारी एटा जिले के हिंदू संगठनों को हुई तो वह तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रभात कुलश्रेष्ठ ने पीड़ित के शिकायती पत्र के साथ संगठन की तरफ से ज्ञापन भी सौंपा उन्होंने कहा प्रशासन इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें यदि प्रशासन कार्रवाई में देरी करता है तो विश्व हिंदू परिषद आंदोलन चलाएगा।
भा.ज़.यु.मो के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी जिलाधिकारी आवास पर आनन-फानन में पहुंच गए उन्होंने भी अपनी तरफ से एक शिकायती पत्र जिला अधिकारी एटा को सौंपा है जिसमें उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं सुरक्षा देने की भी बात कही है।
जानकारी पर विधयाक सदर भी पहुचे मोके पर
घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही एटा सदर विधायक विपिन कुमार डेविड क़ो हुई वह तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए, उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया साथ ही कहा कि मेरी विधानसभा में इस तरीके के अनैतिक कार्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएंगे दोषियों के खिलाफ जांच कर सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी,
पीड़ित क़ो न्याय दिलाया जायेगा।, इस सम्बंध में कोतवाली नगर एटा में एक पत्रकार सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है