
एटा।अन्याय के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करेंगे किसानअवगत कराना है कि आज दिनांक 15.09.2022 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले संगठन के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता जनपद हाथरस की तहसील सादाबाद के गांव मानिकपुर एवं अरोठा तथा जनपद मथुरा के बलदेव आदि स्थानों पर किसान मजदूर नौजवानों से जनसंपर्क कर संगठन का विस्तार करते हुए अन्याय अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का तैयार रहने का ऐलान किया गया साथ ही व्यवस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में सभी से सहयोग की अपील की गई उपस्थित लोगों ने पूरी ताकत के साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, युवा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश चंद्र, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, जिला महासचिव फिरोजाबाद ग्रीस चन्द्र, अनिल कुमार गौतम, सत्य प्रकाश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।