एटा ब्रेकिंग

धोखाधड़ी से गरीब को बनाया जमानती,गरीब रक्षपाल की जमीन का आया कुर्की का नोटिस,
गैंगस्टर एक्ट और कई धाराओं में वांछित चल रहा धोखेबाज वारण्टी सुबोध को जैथरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
धोखाधड़ी,गैंगस्टर एक्ट और अन्य धाराओं में पकड़े गए नटवरलाल को बसपा जिला अध्यक्ष सूर्यप्रताप लगे छुड़ाने की जुगत में -सूत्र
आरोपी सुबोध कुमार को पीड़ित रक्षपाल व मुनीश कुमार लगे हुए थे सालों से ढूंढ़ने में,
बैंक द्वारा जमीन की कुर्की का नोटिस जारी होने के बाद से पीड़ितों को सुबोध कुमार की थी तलाश,
कोर्ट के आदेश पर मुख्य आरोपी सुबोध कुमार की सालों से पीड़ित जमानती रक्षपाल को थी तलाश,
जैथरा थाना कोतवाली में पुलिस की गिरफ्त में है आरोपी सुबोध कुमार,बसपा नेता लगे छुड़ाने की जुगाड़ में
दोनों पीड़ितों यूपी मुख्य मंत्री,एसएसपी एटा,एसडीएम सदर एटा थाना प्रभारी जैथरा को डाक के माध्यम से दिया प्रार्थना पत्र,
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गाँव विरामपुर के हैं पीड़ित रक्षपाल, व मुनीश कुमार ,। साभार