बिग ब्रेकिंग

नगर पालिका की बोर्ड की बैठक 16 अगस्त के खिलाफ उच्च न्यायालय गई नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल को कोर्ट ने लगाई फटकार
नगर पालिका बोर्ड के खिलाफ याचिका लेकर अध्यक्ष को आने का क्या है अधिकार
नाट प्रेस करके हाई कोर्ट से भागा नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल का वकील
लूट खसोट के इरादे से 18 मई के 88/2 के तहत बजट पास कर किया है करोड़ों का भुगतान ।
शासन द्वारा पावर सीज किए जाने के बाद प्रशासक द्वारा बुलाई गई बैठक को अवैध करार देने को लेकर हाई कोर्ट पहुंची थी पालिका अध्यक्ष बबिता जयसवाल
इस बार कोर्ट में पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल व उनके पति अजय जयसवाल के सामने कैबिनेट के जरिए सामने..सामने मिले सभासद गण
अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा व अमोल बाजपेई की जिरह के आगे उड़ गई बबीता जयसवाल की याचिका
बोर्ड के खिलाफ पालिका अध्यक्ष को नहीं है कोई याचिका का आधार