
एटा – थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, पिता द्वारा दूसरी शादी करने व सौतेली मां के व्यवहार से क्षुब्ध होकर घर से निकला मासूम जनपद अलीगढ़ से सकुशल बरामद, अपहरण की बात निकली झूठी। घटनाक्रमानुसार दिनांक 12.09.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात एटा को 13 वर्षीय बालक लव कुमार पुत्र श्री कोमल सिंह निवासी ग्राम बहादुरगढ़ थाना कोतवाली देहात के पढ़ने जाते समय अपहरण हो जाने तथा अपहरणकर्ताओं से बचकर चौकी रसाल गंज, थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ पहुंच जाने की सूचना पर एसएसपी एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जावड़ा चौकी प्रभारी उ0नि0 रूपचंद्र के नेतृत्व में एक टीम को बच्चे को लेने के लिए अलीगढ़ रवाना किया गया तथा बच्चे को थाना कोतवाली देहात एटा लाकर उससे प्रेम तथा स्नेहपूर्वक पूछताछ की गई तो बच्चे द्वारा बताया गया कि सन् 2012 में उसकी मां की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद सन् 2016 में उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली। सौतेली मां तथा पिता के व्यवहार से क्षुब्ध होकर वह अपने फूफा सुबोध जो कि थाना गोधा जनपद अलीगढ़ में एचएम के पद पर तैनात हैं उनके पास जाने के लिए निकला और वाहनों से लिफ्ट लेकर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच गया। लेकिन अपने फूफा के तैनाती स्थल की सही जानकारी न होने तथा घर की याद आ जाने के कारण वह घबरा गया और रसालगंज चौराहे पर पीएसी पिकेट पर पहुंच गया, जहां से पीएसी हेड कांस्टेबल श्री सौदान सिंह द्वारा उसे चौकी प्रभारी रसाल गंज के सुपुर्द किया गया था। जहां से कोतवाली देहात पुलिस द्वारा बच्चे को एटा लाकर सकुशल उसके परिजनों को समझा बुझाकर सुपुर्द किया गया। प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एटा पुलिस द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की आमजन द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।