
एटा–थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा फायरिंग एवं मारपीट की घटना में वांछित चल रहे हैं एक अभियुक्त एवं एक बाल अपचारी को लिया गया पुलिस अभिरक्षा में।
घटना–
दिनांक 11.09.2022 को थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित दुर्गा ऑटो पार्ट्स की दुकान पर पहुंचकर 03 युवक रंगदारी मांग रहे थे, दुकान मालिक द्वारा रुपए देने से इंकार करने पर उन तीनों द्वारा हवाई फायर की गई, तभी पास के दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों द्वारा उन तीनों को पकड़कर उनके साथ मारपीट की गई । हाथापाई में दुकान मालिक सहित तीनों आरोपी घायल हो गए , सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस को कब्जे में लेकर मुअस– 685/22 धारा 307, 324, 34, 386 भादवि, व मुअस– 686/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी
आज दिनांक 12.09.2022 को समय करीब 13:35 बजे थाना कोतवाली नगर एटा पर पंजीकृत मुअस– 685/22 धारा 307, 324, 34, 386 भादवि, व मुअस– 686/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहे एक अभियुक्त एवं एक बाल अपचारी को जिला चिकित्सालय से उपचार के उपरांत पुलिस अभिरक्षा में ले कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एक अवैध तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर घटना के समय ही घटनास्थल से ही थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता
- सोहित उत्तर सत्यदेव निवासी ग्राम रामपुर थाना निधौली कला एटा।
- 01 बाल अपचारी। नोट –घटना में सम्मिलित एक अभियुक्त जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन है।
बरामदगी
1.एक तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर।
अभिरक्षा में लेने वाली टीम
- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एटा सुधीर कुमार सिंह
- उप निरीक्षक श्री विजय सिंह
- आरक्षी 1240 राहुल कुमार