बैनामा करवाने आये दो पक्षों में हुई मारपीट*

एटा।अलीगंज स्थित पुरानी तहसील में आज दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसके बाद में हड़कंप मच गया।*
दरअसल पूरा मामला पिंजरी सुमेरपुर का है। जहां के रहने वाले शिवमंगल सिंह रिटायर फौजी है।उनके बड़े की बेटे की बहू सुमनलता ने बताया उनके ससुर के तीन बेटे है।मेरे पति खेतीबाड़ी करके पेट पालते हैं,हमारे ससुर ने हम लोगो को कोई जायजाद में कोई हिस्सा नहीं दिया है।आज वह खेत मकान सहित पूरी जायजाद का बैनामा करने के लिए अलीगंज आए थे।जब हमने इस बात का विरोध किया तो मेरे ऊपर तहसील परिसर में इन लोगो ने हमला कर दिया।
*मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है। जहा पर दोनो पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। जिसके बाद में ये बैनामा करने से रोक दिया गया है।