
एटा।यस योग सेवा समिति द्वारा दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल एटा में बच्चों ब स्टाफ को आसन ब प्राणायाम कराएं, बच्चों की लंबाई बढ़ाने हेतु ताड़ासन ,त्रियक आसन ,मंडूकासन, भुजंगासन तथा मन को शांत रखने के लिए याददाश्त क्षमता बढ़ाने के लिए कपालभाति ,अनुलोम विलोम, भस्त्रिका, उद्गीत ,भ्रामरी, प्राणायाम कराएं ताकि बच्चों का मन शांत रह सके एवं उनमें मानसिक व शारीरिक विकास हेतु याददाश्त क्षमता बड़े ,भूलने की बीमारी दूर हो सके l योग शिविर में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती किरण चौधरी ,मैनेजर राघवेंद्र इत्यादि स्कूल स्टाफ शामिल रहा l