एडमिट कार्ड पर पीएम मोदी, राज्यपाल और धोनी की तस्वीरें, सरकार ने दिए जांच के आदेश

बिहार : एडमिट कार्ड पर पीएम मोदी, राज्यपाल और धोनी की तस्वीरें, सरकार ने दिए जांच के आदेश

बिहार में एक विश्वविद्यालय द्धारा परीक्षार्थियों को जारी किए गए एडमिट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीरें पायी गयी हैं। दरअसल, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबद्ध मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के कॉलेजों में बीए पार्ट III के छात्रों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. इन कॉलेजों का हेड ऑफिस दरभंगा में है. जब छात्रों ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड किए तो उनपर पीएम मोदी, एमएस धोनी और राज्यपाल की तस्वीरें छपी देखीं.

यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद को जब इस मामले की सूचना मिली तो उन्होंने नोटिस जारी कर जांच के आदेश दे दिए. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड के लिए छात्रों को अपनी फोटो और जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होती हैं, जिसके बाद एडमिट कार्ड बनाए जाते हैं. एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाते हैं और संबंधित छात्र इन्हें अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से डाउनलोड करते हैं. उनका मानना है कि कुछ छात्रों ने गैर जिम्मेदाराना शरारत की है जिसकी वजह से एडमिट कार्ड की फोटो गलत छपी है.

उन्होंने कहा कि ‘जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण से विश्वविद्यालय का नाम खराब हुआ है। प्रधानमंत्री तथा राज्यपाल की तस्वीरों का दुरुपयोग भी गंभीर मामला है’. गौरतलब है कि कुछ साल पहले मुजफ्फरपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक छात्र के एडमिट कार्ड पर पिता और मां के नाम पर बॉलीवुड कलाकार इमरान हाशमी तथा सनी लियोनी का नाम दिखाई दिया था.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks