एटा
प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

आज गाँधी मार्केट मे प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए समजवादी पार्टी के पूर्ब उपाध्यक्ष ओर नगर पालिका के सभासद सुनील यादव के कार्यालय क़ो ध्वस्त कर दिया साथ ही वंहा स्थित पांच दुकानों पर भी बुलडोजर चला दिया।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शाम लगभग पांच बजे शुरू हुई ओर सात बजे तक प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अमली जामा पहना दिया।
पूरी कार्यवाही क़ो दो बुलडोजरो से आनन -फानन मे अंजाम दिया गया।
क्या कहा प्रशासन ने–
कार्यवाही पर ए. डी. एम. प्रशासन सुनील कुमार ने निर्माण क़ो अबैध बताते हुए भवन का नक्शा पास नहीं होना वताया।
सपा नेता ने क्या कहा
उधर सपा नेता सुनील यादव का कहना है की प्रशासन ने राजनैतिक कारणों से कार्यालय पर बुलडोजर चलाया है,हमारे पास जगह का वेनामा है ओर सभी कागज दुरुस्त है विना किसी नोटिस के प्रशासन ने कोई समय दिए विना वुलडोजर चला दिया।
पूरी कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह के साथ कोतवाली नगर एबं कई चोकियो की पुलिस मौजूद रहीं।
कार्रवाई के दौरान पुलिस,प्रशासन ने गाँधी मार्केट रोड क़ो दोनों तरफ से बंद कर दिया था।