लखनऊ
सपा सरकार के खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली सविता पाठक गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने गोमती नगर विस्तार इलाके से सविता पाठक को किया गिरफ्तार
सितंबर 2020 में सविता पाठक पर गोमती नगर विस्तार थाने में गायत्री प्रसाद प्रजापति और अनिल प्रजापति के साथ दर्ज हुई थी एफआईआर
गायत्री प्रजापति की कंपनी के पूर्व डायरेक्टर स्वर्गीय बृजमोहन चौबे ने लिखाई थी गायत्री प्रजापति अनिल प्रजापति और सविता पाठक पर धोखाधड़ी जालसाजी जान से मारने की धमकी और रकम हड़पने की एफआईआर
रेप के केस में बयान बदलने के लिए गायत्री प्रजापति ने अपनी कंपनी के डायरेक्टर बृजमोहन चौबे की जमीन भी सविता पाठक के नाम लिखवा दी थी।
सविता पाठक ने कोर्ट में बयान बदले तो बृज मोहन चौबे से 2 करोड रुपए मांगने के लिए देने लगी थी धमकी।
बृजमोहन चौबे की तहरीर पर दर्ज हुए केस में गायत्री और अनिल प्रजापति के खिलाफ पुलिस पहले ही दाखिल कर चुकी है चार्जशीट
सविता पाठक के खिलाफ कोर्ट से जारी था गैर जमानती वारंट
पुलिस ने गैर जमानती वारंट पर सविता पाठक को किया गिरफ्तार।