उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एटा में ।
स्व राजपाल सिंह प्रान्त संघ चालक के घर जा शोक संवेदना व्यक्त कर देंगे श्रद्धांजलि

एटा जनपद मुख्यालय के मौहल्ला शांती नगर में रविवार दोपहर तीन बजे प्रांत संघ चालक राजपाल सिंह चौहान के आवास पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लखनऊ से एटा पहुंचेंगे।
आपको बताते चलें 9 सितंबर को राजपाल सिंह का कैसर के उपचार के दौरान नोयडा में निधन हो गया था और आज उनका कछला गंगा घाट पर धार्मिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
अतिम संस्कार में शामिल होने की बीते दिन से लगातार सूचना मिल रही थी किन्तु उनके आने की अधिकृत सूचना आज देर शाय प्राप्त हुई है।
सूचना के अनुसार रविवार को दोनों नेताओं के एक ही हैलीकाफ्टर से आनेकी सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रान्त संघ चालक के परिवार को सान्त्वना व उन्हें श्रद्धांजलि देने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व सिचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह हैलीकाफ्टर से पुलिस लाइन हैलीपैड पहुचैंगे और वहां से कार दाृरा उनके शांति नगर स्थित आवास पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर करेंगे । उक्त जानकारी एटा के वीआईपी प्रभारी उप जिलाधिकारी शिवकुमार ने दी।
रिपोर्ट संयुक्त संबाद एटा