यूपी (बुलंदशहर) : क्लासरूम में बैठे आधा दर्जन बच्चे अचानक हुए बेहोश, शिक्षक बोले- 1-2 बच्चे रोज हो जाते हैं बेसुध

ज़िले के सरकारी स्कूल में प्रार्थना के दौरान आधा दर्जन बच्चे अचानक बेहोश हो गए. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई. मामले की सूचना स्कूल प्रभारी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ बीएसए को दी. सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची. वहीं ग्रामीणों की मदद से बच्चों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया.
सिकंदराबाद एसडीएम और सीओ जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पिछले कई दिन से स्कूल में अचानक 1-2 बच्चे बेहोश हो रहे हैं. स्कूल के स्टाफ का कहना है कि इंडस्ट्रियल एरिया में प्लांट से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण ऐसा हो सकता है, क्योंकि स्कूल सिकंदराबाद के गोपालपुर गांव इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक में पड़ता है.
स्कूल की प्रभारी सीमा वर्मा ने कहा कि 6 बच्चे बेहोश हुए हैं. आसपास फैक्ट्री एरिया है, वहां से निकलने वाली जहरीली गैस की वजह से बच्चे बेहोश हुए हैं. ऐसा 1 हफ्ते से चल रहा है. पहले एक दो बच्चे बेहोश हो रहे थे, लेकिन आज 6 बच्चे हुए हैं. पहले लग रहा था कि बच्चे घर से खाना खाकर नहीं आए होंगे. वहीं, अब ज्यादा बच्चों को यह समस्या होने लगी तो भोजन की वजह तो नहीं है.
बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह ने कहा कि जैसे ही बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिली, तत्काल प्रशासन और पॉल्यूशन बोर्ड की टीमों को रवाना कर दिया गया. मौके पर जाकर वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण के नमूने इकट्ठे किए जा रहे हैं. जांच करने के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, एसडीएम ने कहा कि स्कूल में सुबह प्रार्थना के समय कुछ बच्चों के बेहोश होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, बच्चे तुरंत ठीक हो गए थे. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी कर्मचारी मौके पर हैं. हम लोग सैंपलिंग करा रहे हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सभी बच्चे ठीक हैं. बच्चों के बेहोश होने की वजह गर्मी भी हो सकती है.