*”पीएचसी जैथरा पर आशा-संगिनी ने की तालाबंदी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।जैथरा, । पीएचसी जैथरा पर आशा कार्यकत्रियों, संगिनी के हंगामा से दो घंटे ओपीडी कार्य प्रभावित रहा। छह माह से मानदेय, सर्वे राशि न मिलने से नाराज आशा, संगिनी ने गेट बंद कर दोपहर तक हंगामा किया। दोपहर में एमओआईसी डा. राहुल चतुर्वेदी ने एक-दो दिन में मानदेय, सर्वे राशि दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर पीएचसी गेट पर डटी आशा, संगिनी हटी। उसके बाद ओपीडी शुरू हो सकी।
बुधवार को पीएचसी जैथरा पर मौजूद आशा कार्यकत्री सीमा यादव, रीना, मुन्नी देवी, शशी चौहान, सीता शाक्य, सुनीता, कौशल्या, अनीता, गीता, ललिता, मेहरूनिशा, प्रीती, ओमवती, मीना देवी, पूनम, पुष्पा ने बताया कि वह छह माह से मानदेय, सर्वेराशि न मिलने से परेशान है। समस्या को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी शुरू होते ही ब्लॉक क्षेत्र से आई आशाओं ने हंगामा करते हुए ओपीडी को बंद करवा दिया। मेनगेट को बंद कर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी।
इनका कहना है कि अप्रैल माह से अब तक किसी प्रकार का मानदेय, सर्वेराशि नहीं मिली है। जबकि वह लगातार सेवाएं दे रही हैं। कोई भी अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। अन्य ब्लाकों में आशाओं का मानदेय पहुंच गया है। ब्लॉक जैथरा में मानदेय, सर्वेराशि अभी तक नहीं मिली है। आशाओं ने सुबह 10 बजे पीएचसी जैथरा पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। मैनगेट पर तालाबंदी कर ओपीडी संचालन बाधित कर दी। जिससे ओपीडी में उपचार को आए मरीज इधर-उधर भटकते रहे। लगभग 12.30 बजे एमओआईसी डा. राहुल चतुर्वेदी आशाओं के बीच पहुंचे। उन्होंने उनको एक-दो दिन में मानदेय, सर्वेराशि का भुगतान कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद आशाएं मैनगेट हटी और ओपीडी में उपचार देने का कार्य शुरू हो सका।