एक वर्ष में सवा दो लाख मरीज पहुंचे मेडिकल कालेज, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। जिले में मेडिकल कॉलेज की शुरूआत अप्रैल 2021 से हो गई। एक वर्ष पूर्ण होने पर मेडिकल कॉलेज में उपचार लेने वालों की संख्या 2,14,487 पहुंच गई है। सामान्य रोगों से ग्रसित मरीजों को ओपीडी परीक्षण के उपरांत वार्ड में भर्ती कर उपचार देने का काम किया गया।”
बुखार पीड़ित डेढ़ वर्षीय बच्ची इमरजेंसी से अलीगढ़ रेफर
एटा। मेडिकल कालेज इमरजेंसी में बुधवार को पहुंची किदवईनगर निवासी डेढ़ वर्षीय बच्ची हुदा पुत्री युसूफ को अलीगढ़ रेफर किया गया। इमरजेंसी में बच्ची को लेकर जब परिजन पहुंचे। तब उसको तेज बुखार था। जिसके बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। जिसको लेकर परिजन अलीगढ़ रवाना हो गए।