मलेरिया विभाग की टीम ने देखे मरीज, रिपोर्ट योगेश मुदगल

“एटा। संचारी रोग नियंत्रण को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन टीम भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई करायी जा रही है। बुधवार को मलेरिया विभाग की टीम ने गांव सेंनाकलां पहुंचकर बीमारों का इलाज किया। डेंगू, मलेरिया की जांच की, जिसमें कोई पॉजिटिव नहीं मिला।
प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि बुधवार को ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव सेनाकलां में नोडल अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र नागर के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर शिविर लगाया। शिविर में डॉ. आकाश वर्मा, डॉ. सुशील बघेल, मलेरिया निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, चंद्रवीर ने मरीजों का उपचार किया। स्वास्थ्य टीम ने गांव में 51 मरीज दखे, जिसमें से 20 की मलेरिया जांच और पांच की डेंगू जांच किट से की गई। जांच में कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला। गांव में फॉगिंग का कार्य चंद्रवीर ने किया।”