जुगेन्द्र सिंह के करीबी की 53 संपत्तियां होंगी जब्त

जुगेन्द्र सिंह के करीबी की 53 संपत्तियां होंगी जब्त

एटा । सपा नेता व पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, जुगेंद्र सिंह यादव के एक और करीबी की करोड़ों रुपये की संपत्ति सामने आई। पुलिस का दावा है कि इनकम टैक्स, कानूनी दावपेंच से बचने के लिए दोनों बंधुओं ने करीबी के नाम से करोड़ों की संपत्ति खरीदी थी। बुधवार को पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण से पहले नोटिस चस्पा किया है।

कोतवाली देहात पुलिस के अनुसार गैंगस्टर एक्ट में कोतवाली नगर में रामेश्वर सिंह यादव, भाई जुगेंद्र सिंह यादव अमृतपुर रघुपुर हाल निवासी मोहल्ला प्रेमनगर कोतवाली नगर पर रिपोर्ट दर्ज है। आरोप है कि अपराध कारित करके अवैध अर्जित धन से अचल परिसंपत्तियां खरीदी गई, जिन्हें अपने निकटतम सहयोगी के नाम से दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना कोतवाली देहात प्रभारी कर रहे है। विवेचना में प्रकाश में आया है कि निकटतम सहयोगी राहुल गुप्ता उर्फ नीलू गुप्ता निवासी धुमरी थाना जैथरा भी है। अभियुक्तों ने अवैध रूप से अर्जित धन से इनकम टैक्स और कानूनी दावपेंच से बचने के लिए अपने निकटतम सहयोगी राहुल गुप्ता के नाम से अचल परिसंपत्तियां दर्ज कराई। विवेचना में यह भी प्रकाश में आया है कि इनकी कुल 53 अचल परिसंपत्तियां सामने आई है। इनकी कीमत 2,84,96,957 रुपए है, जिनकी रिपोर्ट एसएसपी के माध्यम से गैगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने के लिए डीएम को भेजी गई। डीएम ने संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए है, जिसके बाद सह विवेचक अपराध निरीक्षक नरेश सिंह ने रामेश्वर सिंह यादव व जुगेंद्र सिंह यादव के पैतृक गांव अमृत पुर राघुपुर में घर के दरवाजे पर नोटिस चस्पा किया है। इसके साथ ही राहुल गुप्ता के मकान पर भी नोटिस तामील कराया गया। सह विवेचक एसआई विपिन कुमार भाटी ने आरोपी रामेश्वर सिंह यादव को जिला जेल में जाकर तामील कराया है। विजयपाल सिंह पुत्र सुनहरी लाल के यहां पर एसआई जगदीश प्रसाद ने तामील कराया है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks