घायल गौवंशों के नाम प्रशासन का दिखावा मात्र
एटा मुख्यपशु चिकित्साधिकारी नहीं उठाते फोन

एटा – एटा आज दिनांक 7 सितंबर 2022 एटा के मोहल्ला अशोक नगर गली नंबर- 6, निधौली कलां रोड एटा मैं बीमार व घायल अवस्था में पड़े गोवंश का सूचना पर बीमार एवं घायल गाय को उपचार एवं उचित संरक्षण दिलाने के लिए घंटों जूझते रहे विहिप -गौरक्षा विभाग के कार्यकर्ता
प्रशासन व पुलिस को कई बार फोन करने के बावजूद भी नहीं मिली कोई मदद यहां तक कि एटा सदर पशु चिकित्सा अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एटा ने फोन भी उठाना मुनासिब न समझा
संबंधित बनगांव पुलिस चौकी इंचार्ज ने कोबरा पुलिस भेजने की बात कह कराया दो घंटे का लंबा इंतजार नहीं भेजी पुलिस बाद में फोन भी रिसीव नहीं किया
एक लंबे इंतजार के बाद पुलिस व प्रशासन से कोई मदद न मिलने पर गौ रक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं ने स्वयं मोहल्ले के निवासियों की मदद से किया घायल गाय का इलाज ।