
कासगंज जनपद में कुछ दिनों से किसानों की समस्याओ और मुद्दो के निस्तारण पुलिस की कार्यशैली को लेकर पुलिस अधीक्षक कासगंज और भारतीय किसानयूनियन(स्वराज) किसान कार्यकताओं के बींच वैचारिक मतभेद उभर आने से जो गतिरोध पैदा हो गया था,जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक श्री बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति जी ने आगे बढ़कर किसानों के हित में कदम उठाते हुए किसानों से जुड़ी समस्याओ और मुद्दो को प्राथमिकता के आधार निस्तारण कराने का आश्वासन दिया उसके लिए भारतीय किसान यूनियन स्वराज पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री बी.बी.बी.जी.टी.एस मूर्ति जी का धन्यावाद और आभार व्यक्त करता है और पूर्व में भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने जो भी घोषणायें वैचारिक मतभेदों और पुलिस की कार्यशैली को लेकर आंदोलन व धरना प्रदर्शन के लिए घोषणा की थी उन्हे स्थगित करने का निर्णय संगठन व किसान नेताओ ने लिया है,क्यो कि भारतीय किसान यूनियन स्वराज सदैव शान्ति और सौहार्द और कानून के पालन में विश्वास रखती है ।।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप पांडे जी जिन्दाबाद जिन्दाबाद भारतीय किसान यूनियन स्वराज जिन्दाबाद जिन्दाबाद किसान एकता जिन्दाबाद जिन्दाबाद
पंडित ललित कुमार मिश्रा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन स्वराज कासगंज