एटा#ब्रेकिंग
जैथरा के पूर्व एसओ को बचाने के दोषी पाए गए जिले के तत्कालीन पुलिस अफसर

डीजीपी के आदेश पर डीआईजी अलीगढ़ ने की थी जांच
जिले में तैनात रहे एसएसपी सुनील कुमार सिंह, एएसपी क्राइम ओपी सिंह व सीओ अलीगंज आशाराम अहिरवार पाए गए दोषी
डीआईजी ने अफसरों के विरुद्ध कार्यवाही को भेजी संस्तुति
एडीजी आगरा के माध्यम से डीजीपी को भेजी गई रिपोर्ट
राज्य सूचना आयोग के आदेश पर मिली जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
जैथरा के तत्कालीन एसओ कैलाश चन्द्र दुबे को कार्यवाही से बचाते रहे अफसर
वादी के फर्जी हस्ताक्षर कर दुर्घटना का ट्रेक्टर बदलने के बावजूद भी अफसरों ने एसओ के विरुद्ध नहीं दर्ज कराई थी एफआईआर
दोषी एसओ पर एफआईआर दर्ज कराने को अफसरों की ड्योढ़ी पर दस्तक देता रहा पीड़ित
विभागीय कार्यवाही का हवाला दे एसओ को एफआईआर से बचाते रहे अफसर
डीआईजी के आदेश पर इसी वर्ष जनवरी में एसओ पर जैथरा थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने दर्ज कराया था मुकदमा
वर्ष 2016 में जैथरा में हुई दुर्घटना में एक छात्रा की हो गई थी मौत
छात्रा के पिता ने तत्कालीन एसओ कैलाश चन्द्र दुबे पर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर ट्रेक्टर बदलने का लगाया था आरोप
तत्कालीन सीओ अलीगंज अजय भदौरिया की जांच में फर्जीवाड़े हुई थी पुष्टि
सीओ की जांच के बाद भी तत्कालीन अफसरों ने नहीं दर्ज कराई थी एफआईआर
पूर्व में भी तत्कालीन एसओ से हमदर्दी अफसरों को पड़ती रही है भारी
सीबीसीआईडी जांच में भी जिले में तैनात रहे दो एएसपी पाए गए थे दोषी
दोनों एएसपी ने जैथरा में तैनात रहे एसओ कैलाश चन्द्र दुबे को बचाने के लिए शासन को भेजी थी झूठी रिपोर्ट
सीबीसीआईडी मुख्यालय से दोनों एएसपी के विरुद्ध कार्यवाही को गृह विभाग भेजी जा चुकी रिपोर्ट
तत्कालीन एसओ को बचाने में अब तक दो एसएसपी, तीन एएसपी व एक सीओ पाए जा चुके हैं दोषी