शिक्षक राष्ट्र के निर्माता – डॉ रघुनंदन
गुरु जन सम्मान समारोह आयोजित
दद्दा पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम
छात्रों ने मनाया शिक्षक दिवस

कासगंज 5 सितंबर। शिक्षक दिवस के उपलब्ध में कासगंज के अमापुर रोड स्थित दद्दा पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के तत्वावधान में शिक्षक को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों का भविष्य निर्माण करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया वहीं छात्रों ने इस अवसर पर गुर्जन सम्मान का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस बी सिंह वर्मा ने की l कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं जेल सुधारक डॉ प्रदीप रघुनंदन उपस्थित रहे। अमापुर विधायक श्री हरिओम वर्मा के अनुज शिव सिंह वर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं जेल सुधारक डॉ प्रदीप रघुनंदन ने कहा है कि शिक्षक दिवस का आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि हमको अपने गुरुजनों को न केवल सम्मान देना है बल्कि उनके आचरण को अपने व्यक्तित्व में शामिल करके हमें राष्ट्र निर्माण की ओर उत्सुक रहना है तभी सही मायनों में शिक्षक दिवस का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने कहा एक तरफ समर्थ गुरु रामदास होंगी तभी शिवाजी का निर्माण हो सकेगा वहीं रामकृष्ण परमहंस होंगे तभी नरेंद्र विवेकानंद बन सकेगा।
डॉ रघुनंदन ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता है l छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में उनकी उपयोगिता को कभी भुलाया नहीं जा सकता है आज आवश्यक है कि हम अपने गुरुजनों को वास्तविक सम्मान देकर उनके बताए मार्ग पर चलें और अपने जीवन को सफल बनाएं।
विधायक अनुज शिव सिंह वर्मा ने कहा कि छात्रों को जीवन में संघर्ष करना होगा तभी वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि अगर छात्र जीवन में आपने अपने आप को निर्मित करना नहीं सीखा तो निश्चित रूप से आप एक बहुमूल्य समय खो देंगे l
दद्दा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि छात्र किसी भी देश का भविष्य होते हैं ऐसे में भविष्य निर्माण के लिए गुरुजनों की आवश्यकता है हमारे गुरुजन जितने सशक्त और गुणवान होंगे छात्रों का भविष्य उतना ही उज्जवल हो।
शिक्षक सम्मान समारोह के संयोजक अमित स्वरूप कप्तान ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर चुनिंदा शिक्षकों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया था।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती कामिनी शर्मा शिक्षिकाएं मंजू राजपूत मीना राजपूत योगेंद्र वर्मा ज्योति माथुर रत्नेश छाया मिश्रा काजल देवांजलि त्रिगुणायत तिर्मल सिंह वर्मा जितेंद्र स्वरूप राजकुमारी राजीव पाल पुष्पेंद्र वासुदेव सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे।