यूपी में प्राइमरी स्कूलो को खोलने की तारीख तय

यूपी में प्राइमरी स्कूलो को खोलने की तारीख तय

शिक्षकों के लिए जारी हुआ ये निर्देश*लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तारीख तय कर दी है।

आगामी 01 जुलाई से सभी प्राइमरी स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन अभी केवल शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को स्कूल आना होगा। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा है कि छात्र अभी स्कूल नहीं आएंगे।बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने शिक्षकों को 1 जुलाई से स्कूल आना अनिवार्य है। इस दौरान शिक्षक और प्रधानाध्यापक स्कूल में उपस्थित रह कर जरूरी कामों को पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को शारदा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश करवाना है।इसके अलावा शिक्षकों को दीक्षा एप के जरिए अपनी ट्रेनिंग भी पूरी करनी है। वहीं राज्य सरकार द्वारा विकसित आधारशिला, ध्यानाकर्षण और प्रशिक्षण संग्रह का प्रशिक्षण भी प्रस्तावित है। इसका प्रशिक्षण 20 जुलाई से खण्ड शिक्षा अधिकारी 25-25 शिक्षकों का बैच बना कर देंगे।वहीं, शिक्षकों को इस बीच बच्चों तक किताबें पहुंचाना और यूनिफार्म बनवाने का काम भी पूरा करना है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की नाप का यूनिफार्म बनाया जाता है। वहीं समर्थ ऐप के जरिए दिव्यांग बच्चों का नामांकन ऐप पर किया जाना है। इसके लिए शिक्षकों को गांवों व मजरों में घूम कर ऐसे बच्चों को ऐप पर पंजीकृत करना है। इनके लिए शैक्षणिक योजना तैयार करना है। मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध ब्यौरों का सत्यापन और यू डायस डाटा को भी सही करने का काम इस बीच किया जाएगा।गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से देश भर में 22 मार्च से ही सभी स्कूल व कॉलेज बंद हैं। फिलहाल अभी छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने संकेत दिए थे कि 15 अगस्त के बाद ही छात्रों को स्कूल बुलाने के बारे विचार किया जाएगा। हालांकि अभी केंद्र सरकार ने भी स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद ही प्रदेश सरकार इस दिशा में आगे फैसला लेगी।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks