
आगरा,शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब ताज सिटी आगरा द्वारा आगरा कालेज
आगरा के रसायन विभाग सभाकक्ष में
राष्ट्रनिर्माण में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाली समग्र शिक्षक गुरु सत्ता के प्रति अपना हार्दिक सम्मान भाव प्रदर्शित करने के लिये कालेज के प्राचार्य डा० अनुराग शुक्ला जी डा० मनोज कुमार रावत जी एच ओ डी कैमिस्ट्री डिपार्टमैण्ट , डा० दीपा रावत जी
एच ओ डी इकोनोमिक्स डिपार्टमैण्ट, डा ० अमित अग्रवाल जी और डा० आशीषकुमार प्रवक्ता कैमिस्ट्री डिपार्टमैण्ट तथा डा ० के पी तिवारी जी प्रवक्ता फिजिक्स डिपार्टमैण्ट को
सादर नमन और माल्यार्पण आदि से
सुसम्मानित किया गया ।
इस सुंदर कार्यक्रम के सुअवसर पर क्लब का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ रोटेरियन श्री अम्बरीष पटेल जी , श्री मोतीलाल जैन जी , श्री संजय बंसल जी , श्री राजीव द्विवेदी जी ,
श्री अतुल जैन जी , आचार्य यादराम सिंह कविकिंकर , क्लब के अध्यक्ष श्री समीर राना जी , सचिव श्री धीरज गोयल जी , कोषाध्यक्ष अर्चना यादव जी द्वारा किया गया ।
सम्मानित प्राचार्य जी एवं सुधी विद्वान
प्रवक्ताओं ने सुखी जीवन हेतु अपनी मंगलमय शुभकामनाएं क्लब के समस्त
सदस्यों को दीं ।
समस्त शिक्षक समुदाय एवं गुरु सत्ता को सादर नमन ।।