कट्टर हिंदूवादी नेता राजु आर्य समर्थकों समेत भा.कि.यू.(भानू) में हुए शामिल।

कट्टर हिंदूवादी नेता राजु आर्य समर्थकों समेत भा.कि.यू.(भानू) में हुए शामिल।

● राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा.भानुप्रताप सिंह हैं किसानों के सरदार वल्लभाई पटेल- राजू आर्य

● मारहरा क्षेत्र से सपा ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध दो बार अविश्वास प्रस्ताव ला चर्चा में आये थे आर्य।

एटा- उत्तर प्रदेश जनपद एटा के चर्चित एवं कट्टर हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने देश के किसान भाईयों के हितों के लिए अपने संघर्ष को और अधिक प्रभावशाली रूप देने हेतु अपने प्रयासों को एक उच्च एवं बेहतर माध्यम देते हुए देश के सबसे प्रभावशाली एवं बड़े किसान संगठन भा. कि. यूनियन(भानू) को नए सोपान के रूप में चुना है। आर्य अपने सैकड़ों साथियों के साथ भा. कि. यूनियन(भानू) में शामिल हुए।
बताते चलें कि इससे पूर्व आर्य ने भारतीय किसान विकास मंच में उ.प्र., हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपना त्रिवर्षीय कार्यकाल पूर्ण करने के दौरान किसानों के हितों एवं संघर्षों हेतु अनेकों मौकों पर सूबे के कई सियासतदानों से दो-चार हुए हैं साथ ही क्षेत्रीय कट्टर हिन्दूवादी नेता के रूप में राजू आर्य ने विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री के पद पर रहते हुए जनपदीय एवं मंडलीय क्षेत्र में गौवंश के उत्थान एवं सुरक्षा हेतु कई विशेष अभियान चलाए साथ ही अयोध्या राम मंदिर निर्माण समर्थित कई आंदोलनों में अपने समर्थकों की पूरे दमखम के साथ अगुवाई भी की है।
जनपदीय राजनैतिक क्षेत्र में युवा दिलों की धड़कन एवं जनप्रिय नेता राजू आर्य ने अपने राजनैतिक जीवन के शुरुआती पड़ाव में अपनी जीवन संगिनी ममता यादव के साथ बी.डी.सी.पद पर रहते हुए वर्ष 2015 एवं 2018 में मारहरा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध बहुमतीय आंकड़ों के साथ दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाकर राजनैतिक पटल पर सूर्य की भांति चमकते हुए चर्चा का विषय बने। इस ख्याति के पश्चात आर्य राजनैतिक विरोधियों द्वारा रैगीत कई षणयंत्रो का शिकार भी हुए। कई शारीरिक हमलों समेत किराये के शार्प-शूटरों द्वारा की गई ताबड़तोड़ गोलीबारी का सामना भी आर्य ने किया किन्तु हौसला खोने की बजाय विरोधियों का डटकर सामना करने का उनका हौसला हर बार बढ़ता ही गया।
संवाददाता से वार्ता के दौरान आर्य ने बताया कि भा. कि. यूनियन(भानू) में शामिल होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठा. भानु प्रताप जी ने उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद दिया है। आर्य ने भा.कि.यूनियन(भानू) में सम्मिलित होने का अपना सबसे बड़ा प्रेरणा-स्रोत्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठा. भानुप्रताप सिंह जी के व्यक्तित्व को बताया। आर्य ने कहा कि ऐसा कहना गलत नही होगा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के किसानों के हित, संघर्ष एवं त्याग में उनके साथ लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की भांति अड़िग खड़े हुए हैं। श्री ठा.भानुप्रताप सिंह जी का सुदृण, प्रखर, परोपकारी एवं परहितै: व्यक्तिव किसी भी व्यक्ति के लिए प्रेरणा का कारण बन सकता है। वार्ता के अंत में आर्य ने कहा कि आर्य ने कहा कि मैं किसानों, गरीबों और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लड़ता रहा हूँ और आजीवन निरंतर सतत संघर्ष करता रहूंगा।
चर्चित हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार (राजूआर्य )के साथ वरिष्ठ क्षत्रिय नेता विशन पाल चौहान ,सत्येंद्र यादव नेताजी ,विनय यादव, संदीप यादव ,नीरज यादव ,शिवम यादव ,उमेश यादव ,संजय यादव, सत्येंद्र यादव (प्रधान सिलोनी) विशेष यादव प्रधान दरबपुर ,गिरीश यादव प्रधान, वेद यादव, मुकेश यादव ,महेंद्र यादव, दिनेश यादव ,प्रशांत यादव, पुष्पेंद्र यादव ,नरेंद्र यादव, निशांत यादव ,रक्षित यादव, धीरेंद्र यादव ,अभिषेक यादव ,विवेक यादव ,मानवेंद्र यादव, यतेंद्र चौधरी ,आलोक यादव, सचिन यादव ,देवराज यादव, महेश यादव, संदीप यादव, मनीष यादव सुनील पंडित जी मनवीर पुंडीर कल्लू पुंडीर उमेश पुंडीर ,तरुण ,कुणाल, राज गोस्वामी शुभम चौधरी ,शिव सिंह, हरीश ,रवि यादव ,अरविंद चौधरी प्रवीण यादव ,गौरव यादव, विजय कुमार, शैलेश कुमार, संतोष , हरिओम वर्मा ,नितिन यादव ,उमंग शर्मा, धर्मपाल, विजेंद्र यादव, दक्ष , सौरव यादव, चंद्रभान यादव, रविंदर चौधरी, वीरेंद्र यादव ,महावीर यादव, उदयवीर शर्मा ,रणवीर यादव ,सनी चौधरी ,बबलू यादव, हरेंद्र यादव ,जितेंद्र यादव ,ओमवीर चौधरी ,विशाल, विनय ,कार्तिक, अनुज देव ,विराट, मनोज, मोहन ,राकेश, दीपक ,विशाल, पप्पू आदि सैकड़ों लोग भा.कि.यू.(भानू) में सम्मिलित हुए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks