शिक्षा से ही इंसान की तरक्की संभव-प्रो. ओम प्रकाश
शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन ने गोष्ठी का आयोजन कर 60 आदिवासी छात्रों में बाटा शिक्षण सामग्री
गोष्ठी में सरकार द्वारा चलाये गये योजनाओं को बताते हुए शिक्षा पर दिया गया बल
शिक्षा एक ऐसी पूंजी है जिसे चुराया नहीं जा सकता – आईपीएफ प्रवक्ता

चकिया, चंदौली। रविवार को नौगढ़ तहसील अंतर्गत शमशेरपुर ग्राम पंचायत के अतरवां आदिवासी बस्ती में “शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशल उत्तर प्रदेश द्वारा 60 आदिवासी छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। शिक्षण सामग्री वितरण के दौरान ‘शिक्षा से संवरेगा भविष्य’ विषय पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान बच्चों में जनरल नालेज की बुक, पेंसिल, कमल, किताब, ड्रमबाक्स, बिस्कीट वितरित किया गया। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से स्थानीय लोगों को बताया गया।
गोष्ठी के दौरान छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता संस्थान के पूर्व निदेशक व फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर ओम प्रकास सिंह ने बच्चों सहित अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताकर प्रेरित किया गया। कहा कि इंसान के जीवन में स्वास्थ्य व शिक्षा का अहम रोल होता है। बिना शिक्षा के जिंदगी अधूरी रहती है। शिक्षा से ही इंसान की तरक्की संभव है। यह भी कहा किबिना शिक्षा के कोई भी कल्पना संभव नहीं है। आज के आधुनिक युग में शिक्षा के बिना कोई भी युवक अपने न्याय व हक के लिए लड़ाई भी नहीं लड़ सकता है।
वहीं आईपीएफ के प्रदेश प्रवक्ता अजय राय ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी पूंजी है, जिससे आपने जीवन को सुधार सकतें हैं। शिक्षा के बिना यह जीवन पूरी तरह से व्यर्थ है। शिक्षा के बल पर ही लोग आगे बढ़कर अपना अपने परिवार के साथ बढ़कर जनपद व देश का नाम रोशन क रहे हैं। आप सभी से निवेदन है कि अपनी बेटियों को जरुर पढ़ाये। जिससे वे आने वाले पीढ़ियों को भी शिक्षित कर सके। सरकार द्वारा शिक्षा के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।
वहीं इस दौरान गोष्ठी के दौरान 60 बच्चों में शिक्षण सामग्री व विस्कीट का वितरण किया गया।
इस दौरान प्रबंधक प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष अमरदीप, ईश्वर दयाल, रामगती, विद्यावती, मीना, चंदन, जितेन्द्र, राजू सहित स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे मौजूद रहें।