
एटा~ थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, जलेसर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को क्रमशः 22 व 21 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब व शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त शीलेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम लोहचा थाना जलेसर जनपद एटा को मुखबिर की सूचना पर 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित जलेसर सादाबाद रोड लोहचा तिराहा गिरफ्तार कर थाना जलेसर पर मु0अ0स0 318/22 धारा 60EX ACT पंजीकृत किया गया है तथा दूसरे अभियुक्त सतीश पुत्र विजयपाल निवासी अरबगढ़ थाना जलेसर एटा को आगरा रोड पर पुलिया से 21 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना जलेसर पर मु0अ0स0 319/22 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता
1.शीलेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम लोहचा थाना जलेसर जनपद एटा
- सतीश पुत्र विजयपाल निवासी अरबगढ़ थाना जलेसर जनपद एटा। बरामदगी का विवरण
- 22 क्वार्टर अवैधदेशी शराब( अभियुक्त शीलेंद्र से)
- 21 क्वार्टर अवैध देशी शराब (अभियुक्त सतीश से)
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
- नि0 श्री सुरेंद्र बाबू दोहरे
- उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर त्रिपाठी
- का0 योगेश कुमार
- कां0 नबाव सिंह
- का0 तरुण कुमार