
एलाइजा जांच को अब तक भेजे 84 सेम्पल, डेंगू पॉजिटिव नहीं
एटा।संचारी रोग डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया की रोकथाम को मलेरिया विभाग की निरोधात्मक कार्रवाई शनिवार को भी जारी…
संचारी रोग डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया की रोकथाम को मलेरिया विभाग की निरोधात्मक कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। शनिवार को मलेरिया विभाग ने 34 एनएस-1 सेम्पल डेंगू की कन्फर्म एलाइजा जांच कराने को भेजे। मलेरिया विभाग की टीमों ने छह गांवों में भ्रमण कर निरोधात्मक कार्रवाई करायी है।
प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि शनिवार को मोहल्ला जाटवपुरा, पुराहार, नगला गलू, नगला किसी, खेडिया, रामपुर में चिकित्सकीय टीम भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई करायी गई। टीमों ने इन गांवों में 2207 मरीजों को जांच कर उपचार दिया है। जिसमें 213 मरीजों की मलेरिया जांच की गई। जांच में कोई भी मलेरिया पॉजिटिव नहीं निकला है। इसके अलावा रैपिट किट से छह मरीजों की डेंगू जांच करायी गई। जिसमें कोई भी संभावित डेंगू पॉजिटिव नहीं निकला। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 34 एनएस-1 सेम्पल डेंगू की कन्फर्म एलाइजा जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक डेंगू कन्फर्म एलाइजा जांच को 84 सेम्पल भेजे गए। उसमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है।