
जैथरा में दो दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान
एटा।बिजली लाइनों के रखरखाव के चलते जैथरा कस्बा सहित आसपास के देहात क्षेत्रों के करीब दो दर्जन गांव में लगातार दो दिन बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप…
बिजली लाइनों के रखरखाव के चलते जैथरा कस्बा सहित आसपास के देहात क्षेत्रों के करीब दो दर्जन गांव में लगातार दो दिन बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। बिजली न आने से किसानों को फसलों की सिंचाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली के अभाव में नलकूप भी पूरी तरह से बंद रहे।
कस्बा में शुक्रवार को सुबह दस बजे से लेकर रात नौ बजे तक लगातार 11 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं अगले दिन शनिवार को भी सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक लगातार नौ घंटे बिजली नहीं रही। इसके चलते कस्बा के क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर पेयजलापूर्ति प्रभावित रही।
मंडी रोड पर गुजरने वाली 33 केवी लाइन को शिफ्ट करने का कार्य शुक्रवार और शनिवार को केवल दिन ही दिन में कराया गया। शाम को कस्बा सहित सभी फीडरों पर बिजली आपूर्ति सुचारू रखी गई।
-रोशन सिंह, विद्युत उपखंड अधिकारी जैथरा।