
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसेवा के 20 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ सेमिनार!
कासगंज।आज यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्ष के कार्य काल पूरे होने पर कलावती पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में एक सेमिनार का आयोजन एटा के सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, कार्य क्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं डॉ राधाकृष्ण दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी और कालेज के प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ! इस अवसर पर मोदी 20 डीम डिलीवरी विषय पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि कि मोदी जी ने इन 20 वर्षों में एक युग पुरुष के रूप में प्रस्तुत किया है उन्होंने देश की उन जरुरतों के अनुरूप कार्य किया है जिसकी देश और समाज को आवश्यकता होती है, उन्होंने छात्र छात्राओं युवाओं के मन में उत्साह, दिशा बोध का संचरण किया है उन्होंने 20 वर्षों में राष्ट्र को न ई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, उन्होंने राष्ट्र की तस्वीर को बदला है यह वह स्थिति है जिसकी राष्ट्र को प्रतीक्षा थी!
इस अवसर पर जिला महामंत्री राजवीर भल्ला, संजय सोलंकी, नवल कुलश्रेष्ठ, महेंद्र सिंह राना, कौशल साहू, राकेश अग्रवाल, कुमकुम वार्ष्णेय, सीमा शाक्य, अनीता उपाध्याय, रविन्द्र ब्रह्मचारी, विष्णु देव पाठक, कुलदीप प्रतिहार, डॉ खूब सिंह लोधी, डॉ सान्त्वना पाराशर, प्रशांत राजपूत , नरेंद्र राजपूत, गजेन्द्र राजपूत, बब्लू ठाकुर, विवेक पाण्डेय, राधारमण लोधी और जिला मीडिया प्रभारी के के सक्सेना मौजूद थे!