एटा ब्रेकिंग

जलेसर सीओ राघवेंद्र सिंह राठौर ने लिया जलेसर सर्किल का चार्ज,
जलेसर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर लिया चार्ज,
सीओ राघवेंद्र सिंह राठौर ने चार्ज लेने के बाद संबधित पुलिस कर्मयों को दिए दिशा निर्देश,
लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी- जलेसर सीओ
जलेसर सर्किल क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता-जलेसर सीओ राघवेन्द्र राठौर,
जलेसर कोतवाली, अवागढ़ थाना, सकरौली थाना और निधौली थाना क्षेत्रो में किसी भी प्रकार के अवैध काम बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे-जलेसर सीओ
क्राइम कंट्रोल करने में पुलिस की मदद करें-सीओ राघवेन्द्र राठौर,
सर्किल के किसी भी थाना,कोतवाली पर आया हुआ फरियादी को निराश न हो- सीओ
कोतवाली,थाने आए हुए फरियादी की हर संभव मदद करें-सीओ जलेसर,
महिला उत्पीड़न संबधित शिकायतो को तय समय में निपटाने के दिए निर्देश,