
कासगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन सेवा एवं समर्पण के 20 साल पूरे होने पर कलावती पैरामेडिकल कॉलेज में मोदी 20 डीम डिलेवरी विषय पर सेमिनार हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री के 20 वर्ष के कार्यों की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, डा. राधाकृष्ण दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, प्राचार्य रोहिताश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एटा विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल के काम और राजनैतिक शासन मॉडल को दर्शाती व्यवस्थाएं दृढ़ता व अखंडता के साथ उनकी 20 साल की यात्रा और भारत की बदलने की उनकी प्रतिबद्धता राष्ट्र को शक्तिशाली करने का काम कर रही है। देश में उन्होंने एक परिवर्तन की श्रंखला खड़ी की है। मोदी ने अपने 20 साल के कार्यकाल में एक समाज में परिवर्तन की पटकथा लिखने का कार्य किया है। अपने दृढ़ संकल्प से श्री मोदी ने छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ समाज की व्यवस्थाओं को परिवर्तित किया है, जो एक लंबे समय से समाज में निर्माण की प्रतीक्षा कर रही थी। केए पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डा. राधाकृष्ण दीक्षित ने कहा कि परिवर्तन की श्रंखला में विद्यार्थियों व युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, देश बहुत शक्तिशाली बने, राष्ट्र परम वैभव पर पहुंचे, यह सपना हर युवा छात्र का रहता है।
जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ ने किया। समापन पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रोहिताश कुमार ने किया। इस दौरान जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी, नवल