पैंशन हेतु अपना आधार प्रमाणीकरण अवश्य कराएं

एटा 26 अगस्त 2022 (सू0वि0)। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नेे समस्त दिव्यांगज एवं कुष्ठावस्था पेंशनरों को सूचित किया है कि वह अपनी दिव्यांग पेंशन व कुष्टावस्था पेंशन प्राप्त किये जाने हेतु अपना आधार प्रमाणीकरण हेतु अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ-साथ मोबाइल नम्बर सहित किसी भी जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र से वेबसाइट पर अपना आधार प्रमाणीकरण 05 दिवस के अन्दर कराना सुनिश्चित करें अथवा कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एटा जिला पंचायत परिसर में उक्त दस्तावेज सहित उपस्थित होकर करा सकते हैं। आधार प्रमाणीकरण कार्य न कराये जाने की स्थिति में वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन प्राप्त कराया जाना सम्भव नहीं होगा।