ब्रेकिंग न्यूज़
मध्य प्रदेश

ग्रामीणों को हो रही हैरानी, क्योकि हैंडपंप उगल रहे आग और पानी
ज़िला छतरपुर स्थित तहसील बकस्वाहा के कछार गांव में हैंडपंप उगल रहे एक साथ आग और पानी।
बकस्वाहा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित कछार गांव में मचा हड़कंप।
स्कूल के पास लगा हैंडपंप अचानक स्वयं ही आग और पानी उलगलने लगा।
ग्रामीणों ने बताया की इस गांव में दो हैंडपंप है, जिनसे गांव वाले पानी भरते है।