एटा ब्रेकिंग

रंगारंग बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग का तड़का, हर्ष फायरिंग के समय सहमी नजर आई स्टेज पर नाच रही 2 डांसर ।
दत्त पुर कुंजपुर के प्रधान अनिल यादव के बेटे की बर्थडे पार्टी मैं सैकड़ों लोगो की बीच जमकर हुई हर्ष फायरिंग, हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
बर्थडे पार्टी में कुछ लोग हाथों में असला लिये हर्ष फायरिंग करते हुए आ रहे हैं नजर, वायरल वीडियो 2 दिन पूर्व का बताया जा रहा है ।
किसी भी शादी, प्रोग्राम, अन्य किसी भी जगह पर हर्ष फायरिंग करने पर पूरी तरह से है रोक।
एटा – सकीट थाना क्षेत्र के दत्तपुर कुंजपूर गांव का मामला।