डीसी साहब का शाल व पगड़ी से सम्मान किया

आज दिनांक 25 अगस्त 2022 को साय 4:00 बजे बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष चंद्र सेन शर्मा के नेतृत्व में फरीदाबाद के डीसी व नगर निगम के कमिश्नर श्री यशपाल यादव जी से उनके कार्यालय में मिला जिसमें महामंत्री सतीश शर्मा, दीपक यादव ,अवतार सिंह ,टीकाराम, रमेश पाल ,नरेश गुप्ता और प्रदीप नागर प्रमुख रूप से उनके साथ रहे इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान एसोसिएशन की तरफ से डीसी साहब का शाल व पगड़ी से सम्मान किया गया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि सत्र 2021-22 में जिन प्राइवेट स्कूलों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करा दिया था और फिर सरकार ने उस वर्ष स्कूलों का टैक्स माफ कर दिया था तो आगे सरकार ने कहा कि जिन स्कूलों ने 2021-22में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करा दिया है उनका। 2022- 23 में एडजेस्ट कर दिया जाएगा इसी मांग को लेकर डीसी साहब को ज्ञापन भी दिया और उनसे मांग की गई कि आप नगर निगम के सभी जोनों को ऐसे स्कूलों का प्रॉपर्टी टैक्स समायोजित करने का आदेश पारित करें इस मांग को मानते हुए डीसी साहब ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । चन्द्र सेैन शर्मा अध्यक्ष 9810941120

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks